Pustakophar

पुस्तकोपहार

प्यारे विद्यर्थियो जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि हमारे विद्यालय में प्रति वर्ष पुस्तकोपहार उत्सव मनाया जाता है । 
जिस के अंतर्गत आप अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरूप ज़रुरत मंद विद्यार्थी को उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं।

परंतु लॉक डाउन की परिस्थिति में अब सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने माता पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दें सकते हैं ।

स्कूल खुलने पर अपने कक्षा अध्यापक को इस बारे में लिख कर अवगत करवाने हेतु आप अभी लोकडाउन में एक ग्रह कार्य कर रख लें ।

प्रिय छात्रों दिये गए लिंक पर जाकर पुस्तकोपहार से संबंधित जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं CLICK HERE

सुरिन्दर पाहवा 
पुस्तकालय अध्यक्ष
केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर 29 बी
 चंडीगढ़

No comments:

Post a Comment

Images

Reading Week Activities